ऊंट उत्सव का आगाज 26 को
बीकानेर । जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 28 जनवरी तक लाडेरा व बीकानेर में होने वाले अन्तराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पोस्टर व निमंत्रण पत्र का विमोचन मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त आनंद कुमार ने किया। इस अवसर पर सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त आलोक गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक गोविंद गुप्ता, जिला कलक्टर आरती डोगरा मौजूद थे।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक हनुमानमल आर्य ने बताया कि उत्सव में नयापन लाने के लिए इस बार ऊंट उत्सव का आगाज गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन बीकानेर से करीब 45 किलोमीटर दूर धोरों के बीच स्थित लाडेरा गांव में होगा। दूसरे दिन 27 जनवरी के कार्यक्रम भी लाडेरा मेंं ही होगे। उत्सव के तीसरे दिन 28 जनवरी को बीकानेर के डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में दोपहर बारह बजे से रात आठ बजे तक विविध कार्यक्रम होंगे। आर्य ने बताया कि उत्सव की शुरुआत 26 जनवरी को दोपहर बारह बजे लाडेरा में होगी। उसके मेला मैदान में पुरुषों की व उसके बाद महिलाओं की खो-खो प्रतियोगिता, महिलाओं की मटका दौड़ व म्यूजिकल चैयर की प्रतियोगिता, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अग्नि नृत्य का आयोजन होगा।
दूसरे दिन 27 जनवरी को लाडेरा में ही दोपहर बारह बजे से ग्रामीणों की कुश्ती, कबड्डी, महिलाओं की मटका फोड़, धोरा चढऩे की प्रतियोगिता, ऊंट दौड़, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व अग्नि नृत्य का आयेाजन होगा। उत्सव के तीसरे दिन 28 जनवरी को बीकानेर के डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में दोपहर बारह बजे से ऊंट सज्जा, मिस्टर बीकाणा, ऊंट के बालों की कलात्मक कटाई, विदेशी महिलाओं की मिस मरवण, ऊंटनी के दुहने की व ऊंट नृत्य की प्रतियोगिता होगी । शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक आर्मी व आर.ए.सी. के बैंड का प्रदर्शन होगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment