बीकानेर में साकार हुई पंजाबी संस्कृति :
लोहड़ी पर पंजाबी समाज ने दिया 'पंजाबी रत्न अवार्ड', कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम बीकानेरगिद्दा पर नाचते युवक-युवतियां। लोहड़ी की परिक्रमा करते बुजुर्ग और आशीर्वाद लेते बच्चे। कुछ ऐसा ही माहौल था रविवार शाम को होटल पार्क पैराडाइज और पंजाबी समाज के बाहुल्य वाले स्थानों का। जहां पर लोहड़ी पर मनाया गया लोहड़ी उत्सव। पंजाबी महासभा की ओर से होटल पार्क पैराडाइज में आयोजित कार्यक्रम में समाज के वयोवृद्ध एम.एन.धवन को पंजाबी रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। महासभा के नरेश चुग ने बताया कि शाम को शुरू हुए कार्यक्रम के अतिथियों में जिला कलेक्टर आरती डोगरा, वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. बी.डी.कल्ला, महापौर भवानीशंकर शर्मा, न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, एसबीबीजे के डिप्टी जीएम जे.एस. झंडू शामिल थे। कार्यक्रम में समाज के सुभाष भोला ने राजेश मुंजाल, ओम प्रकाश रूपेला, भोलाराम छाबड़ा, राधेश्याम तनेजा, सतीश मुटरेजा, विपिन पोपली को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं बाहर से आए हुए अतिथियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भंगड़ा पर युवक-युवतियां और बड़ों ने नृत्य किया। इस दौरान मैदान में पंजाबी संस्कृति साकार हो उठी। पंजाबी महासभा के अलावा पवनपुरी, जेएनवी व्यास कॉलोनी, रानीबाजार, शार्दूल कॉलोनी आदि स्थानों पर भी लोहड़ी के कार्यक्रम हुए। मुकेश कुमार किंगर ने बताया कि पवनपुरी आदि क्षेत्र में बुजुर्गों और बच्चों ने पंजाबी गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।
No comments:
Post a Comment