PHOTOS

Thursday, January 17, 2013



मानसागर लीज केस में नवरतन कोठारी गिरफ्तार



इंदौर। मानसागर झील लीज धोखाधड़ी प्रकरण में मुख्य आरोपी नवरतन कोठारी को इंदौर में एक होटल से गिरफ्तार किया गया। कोठारी अपने एक रिश्तेदार के निधन के चलते गुरूवार को इंदौर आए हुए थे।
इंदौर पुलिस को कोठारी के शहर में होने की खबर मिली। उसने तुरंत राजस्थान पुलिस को इसकी सूचना दी। राजस्थान पुलिस ने इंदौर पुलिस को कोठारी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट फैक्स किया।

इंदौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोठारी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में इसकी सूचना जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी को दे दी। जयपुर पुलिस की एक टीम कोठारी को लेने इंदौर के लिए रवाना की गई है।
उल्लेखनीय है कि 9 सितम्बर 2011 को जयपुर की एक अदालत ने अदालत ने जलमहल रिसोर्टस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नवरतन कोठारी, आईएएस विनोद जुत्शी, आरएएस ह्वदेश कुमार व आरटीडीसी के तत्कालीन एमडी राकेश सैनी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।

No comments:

Post a Comment