PHOTOS

Thursday, January 17, 2013


ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बीकानेर-!जैसलमेर रोड पर ड्यूनेक मोटर के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर ही सवार मृतक का बड़ा भाई चोटिल हो गया। इस संबंध में गंगाशहर पुलिस थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि नाल निवासी जगदीश सुथार ((19)) और उसका बड़ा भाई आनंद बीकानेर से नाल की ओर जा रहे थे।
इस दौरान ड्यूनेक मोटर्स के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही नाल के ही बिरजू राम और मोहन सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया। 
इस दौरान गंगाशहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया। जगदीश की मौत की सूचना मिलते ही नाल सरपंच श्रीराम रामावत सहित ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंच गए। वहीं गांव में भी सन्नाटा पसर गया।

No comments:

Post a Comment