लाडनूं नागरिक परिषद ने मेधा व प्रतिभाओं को सम्मानित किया :
कोलकाता ! नागरिक परिषद कोलकाता की ओर से रविवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कलामंदिर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष कोलकाता ट्रामवेज कार्पोरेशन के चेयरमैन शांति लाल जैन, प्रधान अतिथि लाडनूं नगरपालिका के अध्यक्ष तथा जैन विश्व भारती लांडनू के कुलपति बच्छराज नाहटा, विशिष्ट अतिथि लाडनूं बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन एवं पार्षद जीवन बड.जात्या, परिषद के अध्यक्ष महेंद्र पाटनी, मैंनेजिंग ट्रस्टी शादरूल सिंह जैन, सचिव प्रकाश चंद बैद,
संयोजक बंशीधर शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र भूतोड.िया, धनराज खटेड. संयोजक विज्ञापन संग्रह अशोक कोठारी, संयोजक प्रकाशन रूगलाल सुराणा जैन , अनिल कुमार खतोर सहित अन्य गणमान्य अतिथि व पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत उा शिक्षा प्रतिभा सम्मान आईआईएम बैंगलोर के मिसाल कुमार सरावगी को श्री सोहनलाल कोठारी अवार्ड, आईआईटी कानपुर के ऋषभराज अग्रवाल को श्री किशन चम्पालाल झंवर अवार्ड, एमबीए कोलकाता की रुपल कोटर को इंदरचंद नाहटा अवार्ड, आईआईएम कौजिकोट की स्वाति बोथरा को हीरालाल सुभाषचंद बड.जात्या अवार्ड, सीए में पास साहिल जैन,शिल्पी भूतोड.िया एवं विकास कुमार दौलावत को आनंदमल भूतोड.िया अवार्ड, 12वीं कक्षा में अव्वल नंबरों ने पास छात्रा निधि भूतोड.िया, र्शद्धा भूतोड.िया, श्वेता जैन को सुमेरमनल भूतोड.िया अवार्ड से सम्मानित किया गया. प्रति अवार्ड के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र के साथ मानदेय़ राशि प्रदान की गयी. साथ ही विशिष्ट प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत हास्य कवि एवं लॉफ इंडिया लॉफ के टीवी कलाकार डॉ केशरदेव प्रजापति को सम्मानित किया गया. मुम्बई की गायिका मीनाक्षी भूतोड.िया को कोकिल कंठी एवं आलोक खटेड. को यशस्वी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया. मैनेजिंग ट्रस्टी शादरूल सिंह जैन ने कहा कि समाज सेवा के साथ परिषद की ओर से सेवा मूलक कायरें को भी अंजाम दिया जाता है. मेधा के साथ प्रतिभा को आज यहां सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं समाजसेवा में आपसी प्रतिस्पर्धा को बढ.ाना. एक का सम्मान देख दूसरे को भी प्रेरणा मिलती है. समारोह अध्यक्ष शांति लाल जैन ने कहा कि लाडनूं नागरिक परिषद कोलकाता की ओर से हमेशा कोलकाता में समाजसेवा को बढ.ावा दिया जाता है. साथ ही परिषद समाज में शिक्षा के विकास को लेकर भी विशेष सहयोग प्रदान कर रहा है. उदघाटन समारोह के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. संगीतमयी सांस्कृतिक प्रस्तुति मीनाक्षी भूतोड.िया ने किया. जबकि आमंत्रित किव वृंद डॉ केशरदेव मारवाड.ी, मनोज गुर्जर, हरीश हिंदुस्तानी, अशोक नागर ने अपनी हास्य कविताओं की छटा को बिखेर र्शोताओं को लोट-पोट एवं ठहाकों के वातावरण में ढकेल दिया. आयोजन को सफल बनाने में लाभचंद नाहटा, विजय सिंह गोलछा, सागरमल नाहाटा सहित अन्य लोग सक्रिय रहे.
No comments:
Post a Comment