PHOTOS

Saturday, January 19, 2013

देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण :  राजवी

बीकानेर । युवाओं को समस्त संसाधनों और सुविधाओं का उपयोग करते हुए समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। आज देश नई दिशा की ओर अग्रसर है तथा इसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। युवा इस देश की सबसे बड़ी शक्ति है तथा इन्हें अपनी प्रतिभा का अधिकतम उपयोग करना चाहिए। ये उद्गार पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति का नवनिर्वाचित प्रतिनिधि उगते सूरज के समान तथा देश का भविष्य निर्माता है। इन्हें अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण गंभीरता से निर्वाह करना चाहिए
। विशिष्ट अतिथि सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि  लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रत्येक मतदाता की भावना से जुड़ी होती है इसलिए निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी आमजन की भावनाओं और आकांक्षाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मेघवाल ने कहा कि छात्र राजनीति , राजनैतिक जीवन का पहला पड़ाव है। इस दौर में स्वस्थ राजनीति को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राजवी ने कहा कि  युवा पीढ़ी को अपने दायित्वों और कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए जिससे कि उनकी ऊर्जा का अधिकतम उपयोग हो सके।  इस अवसर पर परामर्श दाता छात्रसंघ एस के अग्रवाल, शिवकुमार भनोत ने भी विचार रखे।नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि वे छात्र हितों की रक्षा तथा कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इससे पहले राजवी व सांसद ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ के कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजयुमो के जितेन्द्र सिंह राजवी, करणी सेना के जिलाध्यक्ष करण प्रताप सिंह, पूर्व न्यास अध्यक्ष श्रीगोपाल अग्रवाल, राजीव भाकल, के के शर्मा, बिठ्ठल बिस्सा सहित अनेक गण मान्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment