राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया:
बीकानेर। रामपुरिया कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि व वक्ता श्री रामकृष्ण कुटीर के सचिव महादेव प्रसाद आचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिवज्ञान से जीव सेवा को साधना के रूप में जन-जन तक पहुंचाया। अन्तरनिहित देवत्व को जागृत करना ही धर्म तथा अन्तरनिहित शक्ति को व्यक्त करना ही शिक्षा है। चरित्र व राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति अपने आप को संकल्पित करके स्वामीजी के सपनों को साकार करें। कर्म क्षेत्र में युवा अपनी शक्ति को लगाकर राष्ट्र उत्थान में दायित्व निभाएं। आचार्य ने स्वामीजी के अनेक संस्मरण सुनाए तथा उनके आदर्शों का स्मरण दिलाया। जैन कन्या महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.धनपत जैन ने शेर ÓÓ दरिया की कसम, समन्दर की कसम, ये तराना बदल जाएगा, तु खुद को बदल, जमाना अपने आप बदल जाएगाÓÓ सुनाते हुए कहा कि युवा स्वामीजी के आदर्शों को अपनाकर अपने जीवन का निर्माण करें। अपनी ऊर्जा को सृजनात्मक दिशा की ओर नियोजित करें। कॉलेज प्राचार्य डॉ.शुक्ला बाला पुरोहित ने कहा कि युवा राष्ट्र का स्वप्न संजोने वाले स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर सत्य, साहस, निर्भीकता, नेतृत्व क्षमता, देश प्रेम और बन्धुत्व के गुणों से परिपूर्ण बनें। सामाजिक कुरीतियोंं व व्यसन की प्रवृति से दूर रहें। कॉलेज उप प्रचार्य ओ.पी. कुबेरा ने कहा कि हमें युवाओं में जाति, क्षेत्र, लिंग एवं धर्म के भेदभाव को समाप्त कर उनमें ंनैतिक मूल्यों एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को विकसित करना है। छात्र श्याम सुन्दर किराडू , प्राध्यापक गायत्री सुथार , जगदीश नारायण ओझा व आत्माराम ने विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment