PHOTOS

Thursday, January 17, 2013



जयपुर फिल्म फेस्टिवल में 90 देश शामिल होंगे


जयपुर। जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 30 जनवरी से शुरू होने वाले फिल्म फेस्टिवल में शर्मिला टैगोर की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग फिल्म फेस्टिवल में की जाएगी।
समारोह में शिरकत के लिए अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, प्रेम चोपड़ा, गौतम घोष, दिया मिर्जा, आनन्द पटवर्धन के साथ-साथ कई फिल्म निर्माता शामिल होंगे।

फेस्टिवल में इस बार 90 देशों की अलग-अलग भाषाओं की 1397 फिल्मों की एंट्री आई थी, प्रिव्यू कमेटी ने तीन महिने की मशक्कत के बाद इनमें से 217 फिल्मों का चयन स्क्रीनिंग के लिए किया हैं। पिछले वर्ष 187 फिल्मों का चयन स्क्रीनिंग के लिए किया गया था।
इस वर्ष स्क्रीनिंग में 55 फीचर फिल्मों के अलावा 106 शार्ट 25 डॉक्यूमेन्ट्री और 31 ऐनिमेशन फिल्में शामिल है। जिनमें से 134 फिल्में विदेशी कैटेगरी में और 83 भारतीय भाषाओं की फिल्में है। फिल्म फेस्टिवल में युवा अभिनेता और अभिनेत्रियां भी शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment