PHOTOS

Thursday, January 17, 2013



जैन मुनि का नगर प्रवेश, शोभायात्रा निकली




-बीकानेर!
दिगम्बर जैन मुनि प्रकर्ष सागर का गुरुवार को नगर में प्रवेश हुआ। जोधपुर में चातुर्मास के बाद नागौर होते हुए जैन मुनि बीकानेर पहुंचे। इस दौरान मुनि प्रकर्ष कुमार के नगर प्रवेश के समय भीनासर व गोगागेट चौराहे पर महिलाओं व पुरूषों ने उनकी आरती की। नगर प्रवेश के तहत शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा गोगागेट से होते हुए गंगाशहर, स्टेशन रोड, सट्टा बाजार, कोटगेट होते हुए पुरानी जेलरोड स्थित दिगम्बर जैन नसियां मंदिर पहुंची। मंदिर में जैन मुनि ने प्रवचन देते हुए कहा कि जैन समाज के धर्म और संस्कारों की सीख जीवन में उतारे। उन्होंने बीकानेर शब्द का धार्मिक महत्व भी बताया और कहा कि ‘बी’ का अर्थ बीज से है। ‘का’ का तात्पर्य कर्ण से है। ‘ने’ का मतलब नेमीनाथ महाराज और ‘र’ से र-!- बनता है। इस प्रकार बीकानेर का शाब्दिक अर्थ बीज कर्ण नेमीनाथ र-!- बताया। श्री दिगम्बर जैन प्रबंध समिति के मंत्री महावीर जैन ने बताया कि महाराज प्रकर्ष कुमार 10-15 दिन नगर में प्रवास करेंगे। प्रत्येक दिन महाराज का प्रवचन, गुरू भक्ति, आरती आदि कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन, उपाध्यक्ष प्रो.महेंद्र कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में मौजूद महिला-पुरूषों ने गुरुवंदना प्रस्तुत की।




No comments:

Post a Comment