PHOTOS

Thursday, January 24, 2013

वेबसाइट व सीसी सड़क का लोकार्पण

बीकानेर पुष्करणा समाज के सामूहिक विवाह पर पुष्करणा युवा शक्ति मंच की ओर से तैयार की गई वेब साइटरमक झमक डॉट कॉमका लोकार्पण बुधवार को बारह गुवाड़ चौक में वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. बीडी कल्ला ने किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि पुष्करणा समाज का सामूहिक सावा सामाजिक सरोकार, समरसता और संस्कृति का प्रतीक है। मंच की ओर से सावे पर मुहूर्त, विवाह सामग्री, रीति रिवाज की सूची अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने को उन्होंने अनुकरणीय पहल बताया। कार्यक्रम में पंडित छोटू लाल ओझा के नेतृत्व में मंत्रो\'चारण किया। मंच के संयोजक प्रहलाद ओझाभैरूने बताया कि वेब साइट में सावे की परम्परा, विशिष्टता, मंच की ओर से प्रदत की जा रही निशुल्क सेवा आदि की जानकारी दी गई है। सावे के दौरान बारह गुवाड़ से निकलने वाली बारातों को ऑन लाइन देखा जा सकेगा। राधेश्याम ओझा ने बताया कि इस वेब साइट के माध्यम से दुनिया में कहीं भी इस आयोजन को देखा जा सकेगा। विद्यार्थी सभा बारह गुवाड़ चौक में बुधवार को सुशील छंगाणी द्वारा संकलित पुष्करणा सावा से संबंधित शादी-विवाह के गीतों की पुस्तक का लोकार्पण किया गया।

Wednesday, January 23, 2013


पाक ने राजस्थान सीमा पर लगाए आतंकी कैंप

पाक ने राजस्थान सीमा पर लगाए आतंकी कैंप

जयपुर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने भारत में आतंक फैलाने की नई साजिश के तहत राजस्थान की सीमा से सटे पाकिस्तानी इलाकों में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने के लिहाज से दो नये केंद्र स्थापित किए हैं। ये प्रशिक्षण केंद्र आतंकी संगठन जैश--मोहम्मद की मदद से चलाए जा रहे हैं।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार एक प्रशिक्षण केंद्र जैसलमेर से सटे पाकिस्तान के रहीमयार खां जिले के घोटकी में स्थापित किया गया है, जबकि दूसरा केंद्र श्रीगंगानगर के सामने पाकिस्तान के भावलपुर इलाके में बनाया गया है। इन दोनों केंद्रों में भूमिगत बंकरों में कई दर्जन युवकों को हथियार चलाने, विस्फोटक बनाने और धमाके करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन चार घंटे दिया जाता है। घोटकी केंद्र में प्रशिक्षण का काम पाकिस्तानी सेना का एक कर्नल कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियां भावलपुर प्रशिक्षण केंद्र का पूर्ण विवरण जुटाने में लगी है।