हैदराबाद ब्लास्ट में संदिग्धों के स्कैच
हैदराबाद। हैदराबाद के दिलसुख नगर में दोहरे बम विस्फोटों के एक सप्ताह बाद आंध्रप्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी ने कहा कि संदिग्धों के स्कैच तैयार किए जा रहे हैं और वे सुराग के प्रति आशान्वित हैं और जल्दी से जल्दी हमलावरों की तह तक पहुंच जाएंगे।
रेड्डी ने कहा इस ब्लास्ट के कई चश्मदीद गवाह हैं, उनकी और विस्फोट में घायल व्यक्तियों से प्राप्त सूचना के आधार पर हम संदिग्धों के स्कैच तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें शीघ्र ही जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांचकर्ता कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम कर रहे हैं।
दिलसुख नगर इलाके में 21 फरवरी को दो जबर्दस्त बम धमाके होने से 16 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 117 घायल हो गए थे। इन बमों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। राज्य सरकार ने 15 जांच दल बनाए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी इस कांड की जांच कर रही है।