Wednesday, August 14, 2013
Tuesday, August 13, 2013
Sunday, July 28, 2013
समाज को सकारात्मक दिशा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत हैं : ममता शर्मा
बीकानेर,27जुलाई। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा है कि समाज को सकारात्मक दिशा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत हैं।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को आयोजित सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते श्रीमती शर्मा ने कहा कि सरकार या आयोग बिना सामाजिक सहयोग के एक कदम भी आगे नहीं बढा सकते। बाल विवाह, दहेज प्रथा, जैसी समस्याओं को समाज में कलंक के रूप में उल्लेखित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति समाज में जारी अपराधों को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास की आवश्यकता है। महिलाओं के प्रति बढे रहे अपराधों के निराकरण के लिए बच्चों में संस्कार डालने की जरूरत है तथा कोई भी सभ्यता पूरी तरह से खराब नहीं होती , हमें पश्चिमी सभ्यता की अच्छी बातों का हमारी संस्कृति के साथ समन्वय करने की जरूरत है।
आधार कार्ड शिविरों का आयोजन
बीकानेर,28 जुलाई। जिला प्रशासन एवं अतिशय इन्फोटेक लिमिटेड़ के तत्वावधान में बीकानेर शहर में 4 स्थानों पर तथा जिले की सभी तहसील की ग्राम पंचायत स्तर पर आधार कार्ड शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सभी आयु वर्ग के लोगों का आधार कार्ड बनाए जा रहे है।
आने वाले दिनों में पहचान का मुख्य दस्तावेज आधार कार्ड के प्रचलित होने से बड़ी संख्या में लोग आधार कार्ड बनाने पहुंच रहे हैं।
अतिशय इन्फोटेक लिमिटेड के बीकानेर जिला प्रभारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास डाक बंगला व सूचना केन्द्र परिसर में चल रहे आधार कार्ड शिविर में लोगों की भीड़ को देखते हुए 4 मशीने लगाई हुई है। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आधार कार्ड बनाए जा रहे है। प्रत्येक बुधवार को शिविर में अवकाश रहेगा।
अन्ना और विद्या बालन अमेरिका में इंडिया डे परेड के लिए आमंत्रित
न्यूयॉर्क। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को न्यूयॉर्क में 18 अगस्त को आयोजित होने वाली इंडियन इंडिपेंडेंस डे परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस परेड का आयोजन भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया जाता है। इसे मैनहट्टन की सड़कों पर 43 वर्ष पुराने फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआइए) की न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी इकाई द्वारा आयोजित किया जाता है। इस 33 वीं परेड में विद्या बालन 'ग्रैंड मार्शल' के रूप में दिखेंगी। एफआइए के अध्यक्ष संजय अमीन ने बताया कि इनके अलावा तमिल फिल्म स्टार सरत कुमार और उनकी अभिनेत्री पत्नी राधिका सरत कुमार इसमें परेड मार्शल के रूप में दिखेंगे। सरत साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। अमीन ने बताया कि इस परेड को भारत के बाहर सबसे बड़ी स्वतंत्रता दिवस परेड कहा जाता है। इसमें भारत के पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह और एंटीगुआ व बरबुडा के प्रधानमंत्री बाल्डवीन स्पेंसर भी शामिल होंगे।
Thursday, July 25, 2013
दिल्ली गैंगरेप: नाबालिग आरोपी पर पांच अगस्त को आएगा फैसला

दिल्ली गैंगरेप: नाबालिग आरोपी पर पांच अगस्त को आएगा फैसला
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में फिजियोथेरेपिस्ट युवती के साथ गैंगरेप मामले में नाबालिग आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने फैसला टाल दिया है। बोर्ड ने अब पांच अगस्त तक फैसला टाल दिया है। आरोपी गत चार जून को बालिग हो गया है। फिर भी उसे नाबालिग मानते हुए ही सजा सुनाई जाएगी। अगर तीन साल की सजा होगी, तब उसे बाल सुधार गृह के स्पेशल होम में 21 वर्ष की आयु तक रखा जाएगा।
आरोपी बदायूं, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पांच भाई बहनों में सबसे बड़े आरोपी ने 12 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और भागकर दिल्ली आ गया था। यहां आनंद विहार बस अड्डे से चलने वाली निजी बसों में वह परिचालक की नौकरी करने लगा।
उसने वसंत विहार इलाके में 16 दिसंबर, 2012 को चार्टर्ड बस में पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर 23 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट युवती को हवस का शिकार बनाया। सिंगापुर में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई थी।
आइये एक नजर डालते हैं इस घटना से जुड़ी दिल को झकझोर देने वाली खबरों पर..
बीकानेर के मधु आचार्य की ‘गवाड़ 'को कथा साहित्य पुरस्कार
पुरस्कार राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी ने की पुरस्कारों की घोषणा
शहर के वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी तथा लेखक मधु आचार्य ‘आशावादीÓ को इस वर्ष का मुरलीधर व्यास राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार
दिया जाएगा। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से दिए जाने वाले इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए आचार्य के राजस्थानी उपन्यास ‘गवाड़Ó का चयन किया गया है।
आचार्य की यह कृति ‘गवाड़Ó के रूप में एक ऐसे समाज की व्यंजना है जो काफी कुछ बदल जाने के बाद भी अपनी मौलिकता को सहेज है। लगभग 200 से अधिक नाटकों में अभिनय व निर्देशन कर चुके आचार्य ने इसके अलावा एक हिंदी उपन्यास ‘हे मनु!Ó भी लिखा है। आचार्य की दो कृतियां ‘अरररर रÓ और ‘अवधूतÓ शीघ्र आने वाली है।
Subscribe to:
Posts (Atom)